टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, सितंबर में T20 कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए उन्हें BCCI ने नही कहा था।
कोहली ने बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के भी उस दावे का खंडन किया था कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उनसे व्यक्तिगत रूप से बात की थी और उनसे T20 कप्तानी नहीं छोड़ने का आग्रह किया था। विराट कोहली के इस बयान के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर सौरव गंगुली पर सवाल उठा रहें थे।
वहीं अब इस मामले पर सौरव गंगुली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो अभी इस बारे में कोई भी बयान देकर विवाद को तूल नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस मुद्दे को बोर्ड द्वारा निपटाया जाएगा।