Sourav Ganguly Corona Positive: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित, कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती…

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बीती रात गांगुली की रिपोर्ट पॉजिटिव कोरोना पॉजिटिव आई है। गांगुली के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हुए। गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले जनवरी में हार्ट अटैक के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। उन्हें कोरोना के टीके की दोनों डोज लग चुकी है। इसके बावजूद उनकी कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव आई है।

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। भारत के अफ्रीका दौरे से पहले गांगुली काफी विवादों में भी रहे थे। इस दौरे से ठीक पहले बीसीसीआई ने विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बना दिया था। इसके बाद गांगुली ने कहा था कि कोहली से बात करने के बाद ही उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया है। हालांकि बाद में विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उनसे वनडे की कप्तानी छीने जाने से डेढ़ घंटे से पहले ही उन्हें इस बारे में बताया गया था। कोहली के बयान पर गांगुली ने कहा था कि वो अब इस मामले में कुछ नहीं बोलेंगे, बोर्ड इससे सही तरीके से निपटेगा। 

Related Articles

Back to top button