ICC: WTC प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका ने बनाई बढ़त, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है।

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जहाँ पहले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। इसी के साथ साउथ अफ्रीकी टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में बढ़त बना ली है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए WTC के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।

40 रनों से जीता मैच

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से जीत दर्ज की है। आपको बता दें टेस्ट मैच के दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 263 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया था, जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 222 रन ही बना सकी। ऐसे में तीसरे दिन ही मैच हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत से साउथ अफ्रीका WTC के प्वाइंट्स टेबल में बढ़त बना ली है। अफ्रीका की टीम ने 28 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं पाकिस्तान 22 प्वाइंट्स के साथ 1 पायदान खिसक 6वें नंबर पर आ गई है। वहीं दूसरी तरफ WTC प्वाइंट्स टेबल में भारत पहले नंबर पर बना हुआ है। उसके प्वाइंट्स टेबल में कुल 74 प्वाइंट्स है।

WTC प्वाइंट्स टेबल की टॉप 5 टीमें

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • न्यूजीलैंड
  • श्रीलंका
  • साउथ अफ्रीका

Related Articles

Back to top button