
IND VS SA Test : भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी 55 रन पर किया ऑल-आउट. भारतीय गेंदबाज अपनी शानदार प्रदर्शन से इस समय दक्षिण अफ्रीका पर पूरी तरह हावी हैं. ऐसे में सिराज-बुमराह की जोड़ी का कहर देखन के लिए मिला है. जहां दोनों गेंदबाजों की कहर से दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने 55 रन पर सिमट गया है.
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान दूसरा और आखिरी मैच आज से खेला जा रहा है. जंहा दोनों टीमें केपटाउन (CapeTown) के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर मुकाबला कर रहे है. और साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.
ऐसे में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए भारतीय गेंदबाज सिराज-बुमराह की जोड़ी का कहर देखन के लिए मिला है. इस मैच में दोनों गेंदबाजों की कहर से साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 55 रन ही बना सकी है.









