
लखनऊ; साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पत्नी लता रजनीकांत भी मौजूद रहीं. इस दौरान रजनीकांत अखिलेश यादव के आवास पर कुछ देर रुके और कई विषयों पर चर्चा हुई.
अखिलेश से मिलने के बाद राजनीकांत ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने कहा कि मेरी अखिलेश यादव से 9 साल पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. उसी दिन से हम दोस्त हैं, हमारी फोन पर भी बात होती है. 5 साल पहले जब मैं यहां एक शूट के लिए आया था लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब वह यहां हैं… तो मेरी उनसे मुलाकात हुई.
गौरतलब है कि शनिवार रात को रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. उन्होंने सीएम योगी के पैर छूकर आर्शीवाद भी लिया था. इस दौरान सीएम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही सीएम योगी ने उन्हें सम्मान स्वरूप पुस्तक भी भेंट की थी. इस दौरान उनकी पत्नी लता रजनीकांत भी उनके साथ मौजूद रहीं. गौरतलब है कि रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन को लेकर देशभर का भ्रमण कर रहे हैं.