सपा ने उपचुनाव प्रभारी का किया ऐलान, शिवपाल यादव, अवधेश प्रसाद समेत इनको मिली जिम्मेदारी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने अलग-अलग विधानसभाओं के लिए उपचुनाव प्रभारी को नियुक्त किया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए सियासी तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। सियासी पार्टियां पूरे दम खम के साथ चुनावी रण में उतरने के लिए तैयार हैं। इसी बीच सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने अलग-अलग विधानसभाओं के लिए उपचुनाव प्रभारी को नियुक्त किया गया है।

शिवपाल यादव को दी गई जिम्मेदारी

सांसद अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को उपचुनाव में प्रभारी की जिम्मेदारी बनाया गया है। उन्हें अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद और यूपी विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को फैजाबाद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव प्रभारी बनाया गया है।

इनको भी दी गई जिम्मेदारी

अखिलेश यादव ने मिर्जापुर की मझवाँ विधानसभा सीट से सांसद वीरेंद्र सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। साथ ही मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री चंद्रदेव यादव, प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक इंद्रजीत सरोज को और कानपुर नगर की सीसामऊ सीट से विधायक राजेंद्र कुमार को उपचुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

इन सीटों पर भी है उपचुनाव

समाजवादी पार्टी ने 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रभारी की नियुक्ति की गई है। इसके अलावा 4 विधानसभा सीटों गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की मारापुर सीट, अलीगढ़ की खैर और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीटों पर अभी उपचुनाव प्रभारी का ऐलान नहीं किया गया है।

Related Articles

Back to top button