सपा ने समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ 10 प्रदेशों के अध्यक्ष की घोषणा की, जानें किसको मिली जिम्मेदारी !

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और दस प्रदेशों के अध्यक्षों की सूची जारी की है. समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष सिकन्दर यादव को नामित किया गया है.

लखनऊ; सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने समाजवादी अधिवक्ता सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और दस प्रदेशों के अध्यक्षों की सूची जारी की है. समाजवादी अधिवक्ता सभा उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष सिकन्दर यादव को नामित किया गया है. वहीं, समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल को बनाया गया है.

अधिवक्ता सभा के दस प्रदेश के अध्यक्षों की सूची जारी होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता सभी नामित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं. अब नामित सभी प्रदेश अध्यक्षों पर अपनी टीम बनने की जिम्मेदारी होगी.

गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने भी अपनी अधिवक्ता सभा की कार्यकारिणी के साथ 10 राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इस नई कार्यकारिणी से पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी. जिस तरह से सपा प्रमुख ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का हिस्सा बनने का निर्णय लिया है उससे सपाईयों में जोश का माहौल है.

Related Articles

Back to top button