सपा ने सलेमपुर सीट से उम्मीदवार का किया एलान, पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थि राजभर पर खेला दांव

सपा ने सलेमपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को मैदान में उतारा है. रमाशंकर राजभर 2009 में बसपा के टिकट पर सलेमपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे.

Lok Sabha Elections 2024 : सपा ने सलेमपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी राजभर को मैदान में उतारा है. रमाशंकर राजभर 2009 में बसपा के टिकट पर सलेमपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे. 2004 में लोकसभा चुनाव में भी वे बसपा के प्रत्याशी थे, लेकिन उन्हें 1,32,013 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. वही भाजपा ने वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी घोषित किया है.

आपको बता दें कि सलेमपुर लोकसभा सीट से बसपा ने अभी यहां से कोई भी प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. वही 2009 के लोकसभा चुनाव में रमाशंकर राजभर ने हरिकेवल प्रसाद को हराकर अपना बदला पूरा किया. इस चुनाव में रमाशंकर राजभर को 1,75,088 मत मिले थे. कांग्रेस के भोला पांडेय 1,56,783 मत पाकर दूसरे स्थान पर थे. सपा के हरिकेवल प्रसाद 1,35,414 मत पाकर तीसरे स्थान पर चले गए थे.

ऐसे में 2014 के लोकसभा चुनाव में रमाशंकर राजभर को टिकट नहीं मिला, 2019 में सपा-बसपा गठबंधन में ये सीट बसपा के पास चली गई और बसपा के टिकट पर आर.एस कुशवाहा चुनाव मैदान में उतरे हालांकि उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद रमाशंकर सपा में शामिल हो गए रमाशंकर राजभर देवरिया जिले के शिवपुर गांव के रहने वाले हैं देवरिया शहर में भी इनका निवास है इन्होने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक तक कि पढ़ाई की है.

Related Articles

Back to top button