मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर आमने सामने सपा-बीजेपी, सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- “हमने नहीं खड़ा किया वकील”

भाजपा के पूर्व विधायक याचिकाकर्ता बाबा गोरखनाथ ने बयान देते हुए कहा कि 22 अप्रैल 2022 को हमने याचिका दाखिल की थी।

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव टलने के बाद सियासत चरम पर है। सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ ने चुनाव टलने को लेकर अवधेश प्रसाद और सपा पर आरोप लगाया था। इसी बीच सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बीजेपी और गोरखनाथ पर जुबानी हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने कोई वकील नहीं खड़ा किया है।

गोरखनाथ के आरोप पूरे तरह से झूठे

दरअसल, बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद को झूठों का सरदार बताया था। जिसका जवाब देते हुए सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आरोप पूरी तरह से झूठे हैं। हमने कोई वकील खड़ा नहीं किया। हमारा इस्तीफा हो गया है। हम सांसद हो गए। यह तो वही बात हो गई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नियमों का पालन नहीं किया गया और हमने वकील खड़े किए, ये पूरी तरह से बेबुनियाद बातें है।

सपा चाहती है कि टल जाए मिल्कीपुर का चुनाव

भाजपा के पूर्व विधायक याचिकाकर्ता बाबा गोरखनाथ ने बयान देते हुए कहा कि 22 अप्रैल 2022 को हमने याचिका दाखिल की थी। उन्होंने कहा कि सपा को कोर्ट के आदेश को अपने द्वारा किए गए कार्यों को छुपाने की इतनी कौन सी जल्दी है, कि एक दर्जन वकील भेजकर फिर कह रहे हमने कोई वकील खड़ा नहीं किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सपा चाहती है मिल्कीपुर का चुनाव टल जाए।

सपा के लोग बीजेपी से डरे

बाबा गोरखनाथ ने अवधेश प्रसाद को लेकर कहा कि कितनी बेशर्मी करेंगे। एक तरफ वकील भेजते हैं दूसरी तरफ कहेंगे हमने वकील नहीं खड़ा किया। अवधेश प्रसाद कैसे आंखों में आंख डालकर झूठ बोल रहे हैं कि मैंने इस्तीफा दे दिया, कोई वकील नहीं खड़ा किया, कितना झूठ बोलेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी लोग बीजेपी से डर गए हैं।

Related Articles

Back to top button