बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और टार्गेटेड किलिंग को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बयान सामने आया है। शेख हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद से बांग्लादेश में अस्थिरता का दौर लगातार जारी है। पहले देश की हुकूमत को लेकर लोगों में आक्रोश देखने को मिला फिर हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा शुरू हो गई। इस पूरे मामले ने देश दुनिया के बड़े नेताओं का ध्यान अपनी तरफ खीचा। जिसके बाद भारत से भी प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गईं। भारत में भी इस मुद्दे पर आक्रोश बढ़ता देख सपा मुखिया ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है।

‘किसी भी समुदाय के खिलाफ हिंसा गलत’

सपा प्रमुख ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि भारत सरकार को इस पूरे मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाना चाहिए। ये एक गंभीर मुद्दा है। इसका प्रभाव देश की आंतरिक सुरक्षा पर भी पड़ेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी समुदाय हो फिर चाहे वो किसी भी धर्म-पंथ को मानने वाला हो कोई भी हिंसा का शिकार नहीं होना चाहिए।

बांग्लादेश में क्यों हो रही हिंसा ?

दरअसल पिछले दिनों बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में नौकरी में रिजर्वेशन को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिसके बाद वहां की सेना ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से इस्तीफा मांग लिया। मिली जानकारी के मुताबिक वहां हिदूं मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू बस्तियों को टारगेट किया जा रहा है। लोगों के साथ मारपीट की तमाम घटनाएं भी सामने आ रहीं हैं। कुछ रिपोर्ट की मानें तो हत्या का मामला भी कई जगहों पर सामने आया है। फिलहाल बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के खिलाफ विदेशों में भी अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button