
मैनपुरी : सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को राज कॉपोरेशन लिमिटेड के एमडी के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव मीडिया से मुखातिब हुए और प्रदेश एवम केंद्र की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया.
"भारतीय जनता पार्टी ने अधिकारियों के माध्यम से परिणाम बदले हैं। सबसे बड़ा उदाहरण चंदौली का है। जहां पर किन्नर समाज का जो प्रत्याशी था वह जीत गया लेकिन पता नहीं किसके दबाव में उसका परिणाम बदला गया, जब नाराजगी हुई और नाराजगी किस हद तक गई वह आपने सब तस्वीरें देखी हैं उन्होंने खुद… pic.twitter.com/kVWlfKBzz6
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 31, 2023
उन्होंने कहा की प्रदेश की बीजेपी सरकार अधिकारियों के दम पर चुनाव लड़ती है और उनसे चुनाव परिमाण बदलवाने का काम करती है. सपा अध्यक्ष ने आगे कहा की वो दिन दूर नहीं जब जनता भाजपा को उखाड़ फेंकेगी, 2024 में बदलाव होगा औरबीजेपी का सफाया होगा.
यूपी के नए डीजीपी की नियुक्ति पर भी अखिलेश ने तंज कसा और कहा कि यूपी के डीजीपी ही कार्यवाहक नहीं बल्कि यूपी के सीएम भी कार्यवाहक हैं.कहा कि यूपी को पिछले तीन कार्यवाहक डीजीपी मिले है.