अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव को लेकर बनाया महाप्लान, मेट्रो से लेकर रोड तक सपा करेगी प्रचार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव को लेकर 1 मई को लखनऊ में मेट्रो के जरिए प्रचार करेंगे. सपा प्रमुख मेट्रो से मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक जाएंगे और मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए लोगों से वोट मांगेंगे. इसके अलावा अखिलेश 2 मई को लखनऊ में रोड शो भी करेंगे.

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव नगर निकाय चुनाव को लेकर 1 मई को लखनऊ में मेट्रो के जरिए प्रचार करेंगे. सपा प्रमुख मेट्रो से मुंशी पुलिया से एयरपोर्ट तक जाएंगे और मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए लोगों से वोट मांगेंगे. इसके अलावा अखिलेश 2 मई को लखनऊ में रोड शो भी करेंगे. इसको लेकर सपा तैयारियों में जुटी है.

बता दें कि नगर निकाय चुनाव के चलते यूपी में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. टिकट बंटवारे को लेकर जहां बीजेपी के कार्यकर्ता बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं सपा भी अंतरकलह से जूझ रही है. कुछ दिनों पूर्व सपा द्वारा घोषित शाहजहांपुर की मेयर प्रत्याशी अर्चना वर्मा भाजपा में शामिल हो गईं थी. वहीं, आज शुक्रवार को भी कई सपा कार्यकर्ता डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो हुए हैं.

Related Articles

Back to top button