
Desk : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में रहे. जहां पर उन्होंने कई बड़ी बाते कहीं. लेकिन चाचा शिवपाल पर बोलने से बचते आए. अखिलेश यादव सपा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं संबोधित किया साथ ही मीडिया से मुखातिब होते हुए सपा गठबंधन से जुदा किए गए ओपी राजभर और बीजेपी पर जमकर बरसे. सपा प्रमुख ने कहा कि आने वाले समय में सपा सदस्यता अभियान चलाएगी. समाजवादी पार्टी गांव, कस्बे, मोहल्ले तक पहुंचेगी.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप जड़ते हुए कहा कि सपा सरकार में मेडिकल कॉलेज बना इसलिए बजट नही दे रहे हैं. नकल करना आसान है लेकिन उसके लिए बुद्धि चाहिए. पिछले दिनों कन्नौज में हुए आगजनी और बवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने घटना कराई है. कुछ दिन पहले बढ़े जीएसटी के सिलसिले में उन्होने कहा कि दूध, दही पर टैक्स लगा रहे, गोबर पर क्यों नहीं.
गौर हो कि आज अखिलेश यादव कन्नौज पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने ये तमाम बाते कहीं. आपको बता दें कि पिछले दिनों ओपी राजभर और चाचा शिवपाल को गठबंधन से सपा ने जुदा कर दिया था. जिसके बाद राजनीति और तेज हो गई है. सपा प्रमुख शुरू से भाजपा पर हमलावर रहे हैं, एक बार फिर अखिलेश यादव ने जीएसटी को लेकर भाजपा हमला बोला है.