फ़र्रुख़ाबाद में दो लड़कियों की हत्या पर सपा प्रमुख ने किया पोस्ट, अखिलेश बोले- भाजपा सरकार तत्काल निष्पक्ष जाँच करे

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि ''उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद से सुबह-सुबह ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर फर्रुखाबाद में श्री कृष्ण जन्माष्टमी देखने के लिए रात में घर से निकली दो सहेलियां की लाश पेड़ से लटकती पाई गई। लड़कियों की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

अब इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियों के साथ एक पोस्ट किया है.

अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि ”उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है.

भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे. ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है.

‘महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है.

Related Articles

Back to top button