मिर्जापुर के मझवां विधानसभा सीट पर BLO के बदलने जाने पर सपा ने निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत, सख्त कार्रवाई की मांग की

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि योगी सरकार ने उपचुनाव से पहले मिर्जापुर के मझवां सीट पर मुस्लिम BLO के स्थान पर गैर मुस्लिम BLO की तैनाती है।

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों अभी ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन सियासी पार्टियां चुनाव की तैयारी जोरो शोरो जुट चुकी है। इसी बीच मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर मुस्लिम BLO के बदले जाने पर मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी मुखर हो गई है। वहीं इस मामले को लेकर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।

सपा ने पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की

समाजवादी पार्टी का आरोप है कि योगी सरकार ने उपचुनाव से पहले मिर्जापुर के मझवां सीट पर मुस्लिम BLO के स्थान पर गैर मुस्लिम BLO की तैनाती है। ऐसे में सपा प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच करवाकर जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने निवर्तमान और वर्तमान BLO की लिस्ट भी निर्वाचन अधिकारी को सौंपी है।

ये रही लिस्ट

Related Articles

Back to top button