
सोनभद्र : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा के लिए सोमवार को सोनभद्र पहुंचे, जहां पूर्व कार्यक्रम के तहत दुद्धी क्षेत्र के रामलीला मैदान में हज़ारों कार्यकर्ता और जनता के बीच जनसभा की। एनडीए के तहत रॉबर्ट्सगंज सीट से प्रत्याशी रिंकी कोल और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रवण गोंड़ के पक्ष में जनसभा कर जनता से वोट देने की अपील की. इस दौरान सीएम योगी विपक्ष पर जमकर हमलावर दिखे। योगी ने कहा सपा आरक्षण विरोधी है, इन्होंने हमेशा गरीबों का हक छीना है। एससी/ओबीसी के आरक्षण में सेंध लगाने की कोशिश की।सपा हमेशा पिछड़ा विरोधी रही है। जबकि कांग्रेस सबका हक छीनना चाहती है। गैर बीजेपी राज्यों में ओबीसी का हक छीना गया, हाईकोर्ट ने इस मामले में दखल देकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया। विपक्ष में मुस्लिम आरक्षण देने की होड़ मची है.
'मोदी सरकार' के 10 सालों में देश में हुए चौमुखी विकास की साक्षी जनता-जनार्दन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को ही पुनः चुनने जा रही है…
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 27, 2024
रॉबर्ट्सगंज लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहा हूं… https://t.co/SR86VnKZnQ
सीएम योगी ने कहा मोदी जी ने 2025 के वर्ष को बिरसा मुंडा कि वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है जो आदिवासी क्षेत्रों के लिए सौगात से कम नहीं है। मोदी सरकार के गुड गवर्नेंस की वजह से ही आज आतंकवाद और नक्सलवा समाप्त हुआ है। पूरे भारत में लोग अब शांति से अपना जीवन यापन कर रहे है। पड़ोसी देश को मोदी सरकार के हुए सर्जीकल स्ट्राइक से इतना डरा हुआ आज भी है कि आज पटाखा भी जोर से बज जाए तो पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है। ये नया भारत है छेड़ता नहीं है अगर कोई छेड़ता है तो छोड़ना नहीं है.
सपा सरकार के समय इतना गड़बड़ घोटाला था कि अनुसूचित जाति के लोग भूख से मरते थे, किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होता था। नक्सलवाद लोगों की संपत्ति पर कब्जा करने का काम करता था। लेकिन आज 80 करोड लोगों को मोदी जी के नेतृत्व में फ्री राशन, स्वास्थ्य बीमा, किसान सम्मान निधि मिलता है। यूपी में माफिया राज पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। इतना ही नहीं हम माफिया को मिट्टी में मिला रहे हैं, उनकी सम्पति पर ही गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं।जिन लोगों ने आपको पानी और विकास के लिए तरसाया उनको एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए.
समाजवादी पार्टी के लोग रामद्रोही हैं, राम भक्तों पर इन्होंने गोली चलाई थी। मोदी जी के अथक प्रयास का ही नतीजा है कि भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है जो आस्था का बड़ा केंद्र है। सपा की सरकार बनी तो एससी-एसटी ओबीसी के आरक्षण को मुसलमान को बांट देंगे। हम विपक्षियों के मंसूबों को पूरा होने नहीं देंगे। हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे, आरक्षण पर डकैती डालने की छूट नहीं देंगे। सपा और कांग्रेस पार्टी के भीतर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है, हमें दोबारा औरंगजेब को पैदा नहीं होने देना है। आखिरी 4 दिनों में एक व्यक्ति चार घरों में जाएगा और चार घरों के लोगों का मतदान कराने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है। रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से एनडीए की प्रत्याशी रिंकी कोल और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव से श्रवण गोंड़ को जीता कर भाजपा को मजबूत कीजिये.