सपा के पास नहीं है कोई मुद्दा…..2027 में उनकी सरकार का आना है अखिलेश का भ्रम

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री और भदोही जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी आज भदोही पहुंचे।

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री और भदोही जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी आज भदोही पहुंचे। बता दें कि उन्होंने आज भाजपा के सदस्यता अभियान का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। साथ ही पार्टी की जिला इकाई को ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाने का संदेश दिया। 2027 के अखिलेश यादव के बयान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। 2027 में सपा वो सरकार बनाएंगे ऐसा उनको लगता है। जनता का विश्वास मोदी-योगी सरकार के साथ है। सभी मोर्चे सदस्यता अभियान में जुटे हैं।

यूपी में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) मोर्चे को 5 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। हर जाति-मजहब के लोगों की सदस्यता दिलाकर बीजेपी की जो विकासवादी सोच है, उसे और विस्तार देना है। बीजेपी दसों विधानसभा सीटों पर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी, और जीत हासिल करेगी। लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जो झूठ का गुब्बारा फैलाया था, वह अब फूट चुका है। लोग जान चुके हैं कि किस तरह से केवल वोट पाने की लालच में जनता के बीच इन्होंने भ्रम फैलाया था। जहां उपचुनाव होने हैं, वहां से मुस्लिम बीएलओ के स्थान पर नए बीएलओ की तैनाती किये जाने के सवाल पर दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि सपा के तमाम आरोप निराधार है। सपा ‘समाज को गुमराह करो, और राज करो’ के एजेंडे पर काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button