सपा ने तैयार किया नया प्लान, सॉफ्ट हिंदुत्व वाली ‘चाल’ क्या आएगी 2024 में काम ?

निकाय चुनाव में मिली जबरदस्त शिकस्त के बाद सपा ने खुद के लिए नया प्लान तैयार कर लिया। ये प्लान 24 से सियासी समीकरण को जीतने के लिए तैयार किया जा रहा है।

सॉफ्ट हिंदुत्व: क्या है ये सॉफ्ट हिंदुत्व जिसके लिए बीजेपी और सपा के साथ हर पार्टी अपना-अपना तिकड़म लगाने में लगी हुई है। निकाय चुनाव में मिली जबरदस्त शिकस्त के बाद सपा ने खुद के लिए नया प्लान तैयार कर लिया। ये प्लान 24 से सियासी समीकरण को जीतने के लिए तैयार किया जा रहा है। 24 के चुनावी बिसात में अपना पलड़ा भारी करने के लिए सपा ने लखीमपुर से परीक्षण शिविर का आगाज कर दिया है।

माना जा रहा है कि पहले परीक्षण शिविर और बाद में सीतापुर के नैमिषारण्य से बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र सपा पार्टी अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को देगी। सीतापुर के नैमिषारण्य,वो जगह है जो महर्षि वेद व्यास की तपोस्थली रही है। इसलिए लहजे से भी ये जगह काफी ज्यादा खास हो जाती है। दूसरी तरफ सपा पार्टी के द्वारा बिछाए गए इस चुनावी बिसात पर पानी फेरने के लिए बीजेपी ने अपने टिफिन पर चर्चा की शुरु कर दी है।

बूथ जीतो,चुनाव जीतो vs टिफिन पर चर्चा
बीजेपी कभीं चाय पर चर्चा किया करती थी और अब बीजेपी टिफिन पर चर्चा कर रही है। दलित और ओबीसी वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी और सपा दोनों ने ही अपनी चाल चल दी है। इसी के साथ सपा पार्टी अपने बूथों को भी मजबूत करने पर लगी हुई है। माना जा रहा है कि निकाय की हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ने अपने बूथ बैंक पर मजबूत करने का सोचा है। इसलिए सीतापुर के नैमिषारण्य में 151 वेदी के साथ पूरे विधि-विधान के साथ हवन-पूजन करते हुए सपा अपनी इस अहम प्लानिंग का शुभारंभ करेगी।

आज लखीमपुर में अखिलेश यादव का खास कार्यक्रम
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवसीय लखीमपुर खीरी के दौरे पर है। वो यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले है, उनके लखीमपुर खीरी आने को लेकर कहा जा रहा है कि उनका ये कदम लोकसभा चुनाव की नाव को पार लगाने का पहला स्टैप है। इसके बाद वो आगे की रणनीति के तहत काम करेंगे।

कुर्मी समाज को साधने की कवायद
अखिलेश लखीमपुर खीरी में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही कुर्मी समाज के दो दिवगंत नेताओं की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। इसके अलावा कुर्मी नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। दो दिन जिले में रुकने के बाद कल ही लखीमपुर खीरी में परीक्षण शिविर का समापन हो जाएगा, लेकिन इस शिविर को सिलसिले वार तरीके से जारी रखते हुए सीतापुर में कई लोगों को इससे जोड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV