सपा नेता गिरफ्तार, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, 15 साल की उम्र में किस तरह की चाहिए थी नौकरी…..

नवाब सिंह यादव को आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें नवाब सिंह पर नाबालिग के रेप अटेम्पट का आरोप लगा था।

समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को आधी रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें नवाब सिंह पर नाबालिग के रेप अटेम्पट का आरोप लगा था। जिसके बाद बीजेपी समाजवादी पार्टी पर हमलावर हो गई है। तो वहीं यूपी के राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। कहा ये भी जा रहा है कि 15 साल की उम्र में लड़की कौन सी नौकरी मांगने गई थी। वहीं नवाब सिंह ने अपने उपर लगे सभी आरोप खारिज करते हुए इसे साजिश करार दिया है। वहीं लड़की का आरोप है कि जब वो नौकरी मांगने गई थी, तब उससे रेप करने की कोशिश की गई।

बीजेपी IT Cell ने समाजवादी पार्टी को घेरा

इस पूरे मामले के बाद बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने इस पूरे प्रकरण पर कहा है कि अयोध्या के बाद अब कन्नौज में रेप के प्रयास में समाजवादी पार्टी के नेता को गिरफ्तार किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सपा की सरकार थी, तब नवाब सिंह ही एक तरह से प्रदेश का मुख्यमंत्री था। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा- क्या अब भी अखिलेश यादव DNA टेस्ट की मांग करेंगे ?

समाजवादी पार्टी ने आरोपी से किया किनारा

बता दें कि जैसे-जैसे मामला तूल पकड़ रहा है। सपा ने इस पर अपना रुख बदल लिया है। समाजवादी पार्टी कन्नौज के जिला अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा कि नवाब सिंह यादव अब समाजवादी पार्टी में नहीं है। ये उनका व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई भी लेना देना नहीं है। वहीं दूसरी ओर पार्टी प्रवक्ता जूही सिंह ने तो उलटा लड़की पर ही हमलावर हो गईं। उन्होंने कहा कि जब वो 15 साल की है तो उसे किस तरह की नौकरी की तलाश में थी। इतना ही नहीं उन्होंने आरोपी और पीड़िता दोनों का नार्को टेस्ट कराने को कहा।

पुलिस ने नवाब सिंह को किया गिरफ्तार

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव को बीती रात दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। कन्नौज एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा नाबालिग का मेडिकल टेस्ट कराकर बयान दर्ज करा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button