
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को एक और बड़ा झटका लगा है। सपा नेता आजम खां की वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आजम खां को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने का औचित्य नहीं पाया गया है। बता हैं, आजम खां की वाई श्रेणी की सुरक्षा हटाए जाने के बाद अब उनके परिवार के किसी सदस्य के पास अब कोई सुरक्षा नहीं है।
सपा नेता आजम खां को यूपी सरकार ने बड़ा झटका दिया है। यूपी सरकार ने आजम खां को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है। आजम खां की सुरक्षा हटा ली गई है। उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। उनके सुरक्षा कर्मियों ने गुरुवार को पुलिस लाइन में आमद दर्ज कर दी है।
आपको बता दें कि आजम खान की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 3 गनर और घर पर 24 घंटे गार्ड तैनात थे, जिन्हें वापस लेने के आदेश दे दिए गए हैं। दरअसल, यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस के सुरक्षा मुख्यालय से अधीक्षक के पत्र द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार की गई है। इसमें पूर्व विधायक आजम खान को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं होने की रिपोर्ट के चलते उनकी वाई श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली गई है।









