
लखनऊ- सपा नेता आईपी सिंह ने आपत्तिजनक कमेंट किया है. बता दें कि आईपी सिंह ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक कमेंट किया है. सपा नेता आईपी सिंह ने राहुल गांधी को मंदबुद्धि कहा.
समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर और प्रवक्ता आईपी सिंह ने अब राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक कमेंट किया है। इसके पहले अखिलेश यादव पर कांग्रेस नेताओं के कमेंट आए थे। दोनो दलों के रिश्तों में इस वक्त काफी ज्यादा कड़वाहट फैल गई है। आईपी सिंह ने राहुल और वरुण गांधी को लेकर भी बयान… pic.twitter.com/oFyeFNDYnt
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 21, 2023
आईपी सिंह ने कहा कि पागल के सहारे मोदी जी को हराना असंभव. आईपी सिंह ने राहुल गांधी को वंशविहीन भी कहा. आईपी सिंह न कहा कि वो अपने भाई वरुण गांधी को साथ नहीं जोड़ पाए.
आगे उन्होंने ये भी कहा कि झूठी मोहब्बत बांट रहे राहुल गांधी. राहुल गांधी के लिए ननिहाल मुफीद जगह है.









