
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ अत्याचार की घटना सामने आ रही है। प्रदर्शनकारियों द्वारा हिंदू समुदाय के ऊपर हमला किया जा रहा है। उनकी धार्मिक स्थलों पर हमला किया जा रहा है। जिसको लेकर भारत में काफी विरोध हो रहा है। साधु संतो के साथ नेताओं द्वारा केंद्र सरकार से उनकी सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की जा रही है। इसी बीच समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है।
माता प्रसाद पांडे ने अत्याचार पर की निंदा
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार की निंदा की है। उन्होंने बयान देते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रयास की जानी चाहिए। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा उनकी मदद करनी चाहिए।
नजूल जमीन को लेकर बोले माता प्रसाद पांडे
विधानसभा में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने नजूल जमीन को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने जिन जमीनों को छीना था उसे नजूल जमीन कहते हैं। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किया गया नजूल जमीन विधेयक की हर जगह विरोध हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस विधेयक को बीजेपी के अपने ही विधायकों ने विरोध किया है। इतना ही नहीं माता प्रसाद ने यह भी कहा कि बीजेपी इन जमीनों को बड़े उद्योगपतियों को देना चाहती है।
प्रवर समिति को भेजा गया बिल
गौरतलब है कि योगी सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किया गया नजूल जमीन विधेयक पेश किया गया था। जिस पर विपक्ष के साथ बीजेपी के अपने विधायकों ने भी विरोध किया था। हालांकि विधानसभा में विधेयक पास हो गया था। लेकिन विधान परिषद में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विधेयक को प्रवर समिति में भेजने की मांग की थी।









