पुलिस हिरासत में सपा विधायक जाहिद बेग का बेटा जईम, नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या मामले में हुई कार्रवाई

8 सितंबर की रात को विधायक के आवास पर नाबालिग नौकरानी नाजिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ गई है। बेटे जईम बेग को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इसके अलावा MLA और उनकी पत्नी सीमा बेग पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दरअसल, विधायक और उनके परिवार के खिलाफ नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में FIR दर्ज हुआ है।

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

यह कार्रवाई मुक्त कराई गई किशोरी व मृतका के पिता के बयान के आधार पर हुई है। मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। एक दिन पहले ही पुलिस ने बंधक बनाकर बालश्रम कराने और बच्चों की तस्करी की धारा में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। वहीं एसपी का कहना है कि मामले में छानबीन हो रही है। तथ्य सामने आने पर और भी कार्रवाई हो सकती है।

8 सितंबर को नौकरानी ने की आत्महत्या

गौरतलब है कि 8 सितंबर की रात को विधायक के आवास पर नाबालिग नौकरानी नाजिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान MLA के मालिकाना स्थित आवास के तीसरी मंजिल पर स्टोर रूम में दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकता हुआ शव मिला था। 17 वर्षीय नाजिया 8 साल से विधायक के आवास पर चौका बर्तन और खाना बनाने का काम करती थी। इसके अलावा बीते मंगलवार को 2 साल से काम कर रही एक और किशोरी को पुलिस ने छापेमारी करते हुए मुक्त कराया था।

Related Articles

Back to top button