अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने दिया बड़ा बयान,कहा- मैं राजनीति छोड़ दूंगा

अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीट भी नहीं नसीब होगी और अगर हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. 

लोकसभा चुनाव में मिली जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी (सपा) अब विधानसभा उपचुनाव में काफी एक्टीव नजर आ रही है.. पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सपा खास रणनीति बनाकर यूपी में भविष्य की राजनीति में खुद को मजबूत करने की फिराक में है। वही समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के अयोध्या से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

इसी मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद विधायक थे. मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा-बीजेपी ने कमर कस ली है. इस बीच अवधेश प्रसाद ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता. साथ ही अवधेश प्रसाद ने दावा करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 50 सीट भी नहीं नसीब होगी और अगर हुई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. 

दरअसल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर अवधेश प्रसाद ने भविष्यवाणी करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी का PDA इतना जबरदस्त रहा है कि सत्ताईस में हमारी सरकार बनेगी. अगर पचास सीट BJP की आ जाएंगी तो आप लिख लीजिए हमारे पास आइए हम राजनीति छोड़ देंगे. पचास सीट सत्ताईस में नहीं पाएंगी, सफाया हो जाएगा. मैं कोई साधारण बात नहीं बोल रहा हूं.

बता दें कि यूपी में कुल 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, लेकिन मिल्कीपुर सीट चर्चा के केंद्र में है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि अयोध्या की मिल्कीपुर की मल्कियत किसके पास जाती है…

Related Articles

Back to top button