राज्यसभा में भड़कीं सपा सांसद जया बच्चन, सभापति के बोलने के अंदाज पर जताई आपत्ति,बोलीं- धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं…

कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन समझती हूं.सभापति गलत तरीके से बात करते हैं.आपका बात करने का लहजा ठीक नहीं है.

दिल्ली- राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन और सभापति धनखड़ के बीच में हॉट टॉक देखने को मिली.इससे पहले भी राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन…पति अमिताभ का नाम जुड़ने से भड़कीं थी.

इस बार राज्यसभा में सभापति के बोलने के अंदाज पर जया बच्चन ने टिप्पणी की.राज्यसभा में जया बच्चन ने कहा कि कलाकार हूं, बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन समझती हूं.सभापति गलत तरीके से बात करते हैं.आपका बात करने का लहजा ठीक नहीं है.

जया बच्चन के ये बोलते ही राज्यसभा में सभापति के साथ उनकी बहस शुरु हो गई.जया बच्चन ने कहा धनखड़ मुझे डांटने वाले कौन होते हैं. वही सभापति जगदीप धनखड़ ने जया से कहा आपको सदन का ख्याल रखना होगा.आप सेलिब्रिटी हैं तो क्या हुआ.

विपक्ष ने जया के साथ हुए व्यवहार का विरोध किया.विपक्षी सांसदों ने हंगामा कर सदन से वॉक आउट किया.

Related Articles

Back to top button