
कुशीनगर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। अग्रवाल को हाटा के मदनी मस्जिद मामले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में मदनी मस्जिद पर बुलडोजर एक्शन को लेकर एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए लखनऊ पुलिस ने केस दर्ज किया था। बीएनएस की धारा 170/130/116 के तहत अग्रवाल को हिरासत में लिया गया है।
लखनऊ पुलिस मनीष जगन अग्रवाल को लेकर कोर्ट पहुंची, जहां पेशी के दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कोर्ट परिसर में सपा समर्थकों की भारी भीड़ और जमावड़ा देखने को मिला।
सपा नेताओं ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक प्रतिशोध“ बताया है और इसकी निंदा की है। इस घटना के बाद पार्टी नेताओं ने प्रशासन पर लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन का आरोप लगाया है और अग्रवाल की जल्द रिहाई की मांग की है।