सपा संसदीय दल की बैठक आज, नवनिर्वाचित सांसदों से मिलेंगे अखिलेश यादव, पार्टी के बाहर लगी होर्डिंग- ”सबके हैं अखिलेश, अयोध्या में अवधेश”

समाजवादी पार्टी के संसदीय दल की बैठक में अखिलेश यादव पार्टी के भीतर और बाहर के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।

उत्तर प्रदेश के में सपा ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सर्वाधिक सांसद जिताकर रिकार्ड बनाने वाली समाजवादी पार्टी अब आगे के मिशन पर जुट गयी हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय में दोपहर1.30 बजे नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी नवनिर्वाचित सांसद शामिल होंगे।

इस बैठक में अखिलेश यादव सभी नवनिर्वाचित सांसदों के सड़क से सदन की लड़ाई पर चर्चा करेंगे। यह बैठक पार्टी की आगामी नीतियों और रणनीतियों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

समाजवादी पार्टी के संसदीय दल की बैठक में अखिलेश यादव पार्टी के भीतर और बाहर के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एक साथ होकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही है।

बता दे यूपी में समाजवादी पार्टी को 33% से अधिक वोट मिले हैं जो उसका सबसे अच्छा प्रदर्शन है। समाजवादी पार्टी को 37 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल हुए है। यह करिश्मा सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी नहीं कर पाए थे।

सपा कार्यालय पर लगी होर्डिंग बनी चर्चा का विषय

समाजवादी पार्टी के संसदीय दल की बैठक से पहले कार्यालय पर लगी होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। होर्डिंग पर लिखा ”सबके हैं अखिलेश, अयोध्या में अवधेश”। अयोध्या जीत के बाद अवधेश पासी का क्रेज बढ़ गया। यह होर्डिंग अमेठी के सपा नेता जय सिंह प्रताप यादव ने लगाई है।

Related Articles

Back to top button