ELECTION RESULT: करहल से जीते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री बघेल को दी मात

मैनपुरी के करहल सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी जीत दर्ज़ की है. अखिलेश यादव ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज़ की. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल यहाँ से अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा से लड़ा था जिसको भारी मतों से सपा प्रमुख ने मात दी है

लखनऊ: मैनपुरी के करहल सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी जीत दर्ज़ की है. अखिलेश यादव ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और बड़ी जीत दर्ज़ की. केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल यहाँ से अखिलेश यादव के खिलाफ भाजपा से लड़ा था जिसको भारी मतों से सपा प्रमुख ने मात दी है. सपा प्रमुख अभी आजमगढ़ से सांसद हैं. समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव में जीत तो नहीं दर्ज़ की लेकिन एक बड़े और मज़बूत विपक्ष के तौर पर उभरी है. सपा प्रमुख ने चुनाव में दवा किया था कि समाजवादी पार्टी इस बार सत्ता में 300 से अधिक सीटों के साथ वापसी करेगी लेकिन ऐसा कुछ कमाल करने में सपा पीछे रह गयी.

Koo App
कल प्रातः 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। इसके 30 मिनट पश्चात ईवीएम मतगणना शुरू की जा सकती है। मेरा आग्रह है कि मतगणना संपन्न होने तक सपा गठबंधन के गणना अभिकर्ता अपने-अपने टेबल पर सजगता व सतर्कता के साथ डटे रहें। साथ ही पोस्टल मतों की गिनती ईवीएम मतगणना के समानांतर ही निर्बाध रूप से जारी रहे।
Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) 9 Mar 2022

बता दें कि समाजवादी पार्टी का गढ़ मैनपुरी रहा है, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव यह से चुनाव लड़ते आये हैं. अब इस बार अखिलेश यादव ने इस सीट से चुनाव लड़ा और एक बड़ी जीत दर्ज़ की .अखिलेश यादव शुरू से यहाँ से अपनी जीत को लेकर आस्वस्त थे और ये सत्य भी साबित हुआ है. 2017 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सिर्फ 47 सीटों पर जीत पायी थी लेकिन इस बार 130 सीटों पर सपा जीत की स्थिति में है.

Related Articles

Back to top button