
गुरूवार को समाजवादी पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई. एक पुराने मुकदमे के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह को जेल भेज दिया गया. दरअसल, आईपी सिंह के खिलाफ यूपी के बलरामपुर में एक मुकदमा चल रहा था. यह मुकदमा पंचायत चुनाव के दौरान हुए एक बवाल को लेकर चल रहा था जिसमें आईपी सिंह वांटेड थे.
पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल को लेकर आईपी सिंह के खिलाफ बलरामपुर की MP/MLA कोर्ट में केस चल रहा था. मुकदमें को लेकर अदालत में पेश ना होने के कारण सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था. बलरामपुर MP/MLA कोर्ट में मुकदमें को लेकर गुरूवार को सुनवाई थी. सुनवाई के दौरान सपा प्रवक्ता ने अंतरिम जमानत मांगी थी.
हालांकि कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया और उन्हें जेल भेज दिया गया. इस बीच अब पुरे मामले में शुक्रवार को आईपी सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. वहीं सिंह की गिरफ्तारी को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया. सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर कहा, “अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने की साजिश रच रही भाजपा सरकार! सपा प्रवक्ता आईपी सिंह को लोकतंत्र विरोधी सरकार ने षड्यंत्र रच कर जेल भेजा है। निंदनीय एवं शर्मनाक!”