बीजेपी के अंदर वसुधैव कुटुंबकम नाम की कोई चीज नहीं… SC के फैसले के बाद बोले प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज बीजेपी की वजह से देश का लोकतंत्र वेंटिलेटर पर चला गया है।

श्रावण मास के सोमवार को सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी ने कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज पहुँचे। जहाँ उन्होंने कावड़ यात्रा में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सराहना किया।

बीजेपी कें अंदर भाई चारा नहीं

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज बीजेपी की वजह से देश का लोकतंत्र वेंटिलेटर पर चला गया है। नेम प्लेट पर सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह ठीक किया है, क्योंकि बीजेपी के लोग देश में नफरत पैदा करना चाह रहे थे। इसके अलावा कहा कि बीजेपी के अंदर वसुधैव कुटुंबकम नाम की कोई चीज नहीं है, भाई चारा नहीं है। बीजेपी एक जात को दूसरी जात से लड़ाकर देश में भाई चारे को खत्म कर रही है।

उपचुनाव में सपा बढ़िया प्रदर्शन करेगी

प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर बोला कि देश के लोकतंत्र में सभी लोगो को किसी भी धर्म जात के मजहब के लोगो को आगे बढ़ने का अधिकार है। लेकिन बीजेपी केवल नफरत पैदा कर रही है। वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने बोला कि लोकसभा की तरह यहाँ भी समाजवादी पार्टी बढ़िया प्रदर्शन करेगी। इसके अलावा कांग्रेस पर बोला कि अगर उपचुनाव में काग्रेस गठबंधन से लड़ना चाहेगी तो इंडिया गठबंधन रहेगा और उनको सीट भी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button