सुल्तानपुर में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- “INDIA ब्लॉक में नहीं है कोई दूरी”

10 सीटों पर होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में INDIA ब्लॉक में दूरी आने के सवाल पर जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि INDIA ब्लॉक में कोई दूरी नहीं है।

उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्यामलाल पाल रविवार को सूबे के सुल्तानपुर जिले पहुंचे। जहां उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आयोजित विशेष स्मृति दिवस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर बड़े बयान दिए हैं। साथ ही INDIA ब्लॉक की दूरी पर अपनी बात रखी है।

INDIA ब्लॉक में कोई दूरी नहीं

10 सीटों पर होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में INDIA ब्लॉक में दूरी आने के सवाल पर जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि INDIA ब्लॉक में कोई दूरी नहीं है। चुनाव नजदीक आने पर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसको लेकर ब्लॉक का राष्ट्रीय नेतृत्व बैठकर सब तय कर लेगा। हम तैयारी कर रहे हैं, जिस पार्टी की मजबूती जहां होगी, उसी अनुसार वहां चुनाव लड़ा जाएगा। जिस फार्मूले पर लोकसभा चुनाव लड़ा गया,उसी फार्मूले पर 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव लड़ा जाएगा।

सपा चाहती है वन नेशन-वन एजुकेशन

राज्यसभा और विधान परिषद के चुनाव में सपा विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी की सरकार है। विधायकों की सदस्यता खत्म करने का काम विधानसभा अध्यक्ष का है। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा हमारी नहीं मानी जा रही हैं। समाजवादी पार्टी ने ऐसे चिन्हित विधायकों पर लगे चार्जेस का कागजात ले लिया है। सपा ऐसे विधायकों पर कार्यवाही करने के लिए दूसरा रास्ता तैयार कर ली है। कहीं कोई ढुलमुल रवैया नही है। कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी वन नेशन, वन एजुकेशन चाहती है, जिससे समाज में रहने वाले सभी अगड़े, पिछड़े को एक समान शिक्षा मिले। लेकिन बीजेपी वन नेशन- वन इलेक्शन चाहती है।

Related Articles

Back to top button