वाराणसी: सपा कार्यकर्ताओं ने चुनाव पर्यवेक्षक को सौपी अपनी 4 सूत्रीय मांग, ईवीएम बदलने का है पूरा मामला

कल वाराणसी में सपाइयों ने एक गाड़ी को ईवीएम ले जाते हुए पकड़ा और गाड़ी को घेर कर खड़े हो गए और जमकर नारेबाजी की. हंगामा देखते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात की है, शहर के सभी चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं,मुस्तैदी दिखते हुए पुलिस द्वारा भीड़ इकट्ठा करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.

वाराणसी में ईवीएम का मामला लगातार गरमाता जा रहा है, समाजवादी पार्टी ने ईवीएम को लेकर बड़ा आरोप लगाया है, सपा का कहना है कि वोटिंग मशीन के साथ छेड़छाड़ की जा रही है, जिसको देखते हुए सपा के कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डटे हुए हैं. कल हुए हंगामे के बाद आज सपा समर्थकों ने चुनाव पर्यवेक्षक से अपनी 4 सूत्रीय मांग रखी. राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने एक मांग पत्र सौपीं है. मांग में कहा गया है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए, वाराणसी डीएम,कमिश्नर को हटाए जाने की मांग भी इस पत्र में कही गयी है.

कल वाराणसी में सपाइयों ने एक गाड़ी को ईवीएम ले जाते हुए पकड़ा और गाड़ी को घेर कर खड़े हो गए और जमकर नारेबाजी की. हंगामा देखते हुए प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात की है, शहर के सभी चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गए हैं,मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस द्वारा भीड़ इकट्ठा करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. वाराणसी पुलिस प्रशासन लगतार लोगों को सड़क पर न घूमने की अपील कर रहा है.


बता दे कि कल शाम वाराणसी में पहड़िया मंडी से कुछ ईवीएम मशीन को यूपी कॉलेज ले जाया जा रहा था जिसको देख सपाई भड़क गए और गाड़ी की घेर खड़े हो गए. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से इसकी शिकायत की और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
गौरतलब है कि वोटों की गिनती से पहले ईवीएम का मामला गरमाया हुआ है. समाजवादी पार्टी लगातार ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप भाजपा समेत अधिकारीयों पर लगा रही है. प्रदेश के सभी स्ट्रांग रूम के बाहर सपा समर्थक बैठे हुए हैं.

Related Articles

Back to top button