वाराणसी। देश की राजनीति में धरती पुत्र के नाम से जाने जाने वाले मुलायम सिंह यादव का शुक्रवार को 85 वां जन्मदिन मनाया गया। वाराणसी में बलिया से पहुंचे सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह के जन्मदिन पर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन -पूजन कर मां गंगा के तट पर दुग्धाभिषेक किया। वैदिक मंत्रोचारण के साथ मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ मां गंगा एक दुग्धाभिषेक कर जन्मदिन मनाया और मुलायम सिंह यादव के विचारों को देशभर में प्रसारित करने का संकल्प लिया। इस मौके पर सपा नेताओं ने वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिए जाने की मांग की।
मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और विचारों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प
इस मौके पर बलिया से बनारस पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश यादव ने कहा कि वाराणसी के सांसद खुद को गंगा पुत्र कहते है और पूरा देश मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र के नाम से पुकारता है। ऐसे में गंगापुत्र पीएम नरेंद्र मोदी समाजवादी पार्टी के संस्थापक धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दें। वही सपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मां गंगा से मुलायम सिंह को याद करते हुए कहा कि आज भले ही मुलायम सिंह यादव इस धरती पर नहीं है,लेकिन उनके विचार और उनके संघर्ष आज भी सभी के दिलों में जीवंत है। कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए देशभर में व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने की बात कही।