
जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है। सपा 4 और 5 अक्टूबर को प्रतापगढ़ जिले में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में इस मुद्दे को तेजी से उठाएगी। कार्यक्रम में अखिलेश यादव और शिवपाल यादव प्रतापगढ़ पहुंचेंगे।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल प्रतापगढ़ आयेंगे, जहां दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कार्यक्रम का 4 अक्टूबर को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम उद्घाटन करेंगे तो राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव समापन करेंगे। 5 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिविर को संबोधित करेंगे।
जीआईसी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है। कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज मंगलवार को तैयारियों का जायजा लेने पूर्व एमएससी सुनील सिंह साजन पहुंचे। एमएलए रामसिंह पटेल, पूर्व एमएलसी एसपी पटेल, महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।









