
जम्मू कश्मीर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. जहां कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी मालगाड़ी ने अचानक ही रफ्तार पकड़ ली, और तेजी के साथ फुल रफ्तार से दौड़ती रही.
दरअसल, इस घटना में परेशानी वाली बात सबसे ज्यादा ये है कि जम्मू में स्टेशन पर बिना ड्राइवर के एकाएक ट्रेन चल पड़ी.बिना ड्राइवर के ट्रेन चलने पर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया. 70 से 80 किमी घण्टे की रफ्तार से ट्रेन दौड़ती रही.
कहा जा रहा है कि जम्मू में रोल डाउन की वजह से ट्रेन चल पड़ी.हनहनाते हुए चलती ये ट्रेन काफी दूरी तय करते हुए पंजाब के पठानकोट की तरफ बढ़ गई.इस मालगाड़ी को पंजाब के मुकेरियां में ऊंची बस्सी के पास रोका गया.इस प्रकार से एक बड़ा हादसा टला. उच्च अधिकारियों ने अब इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
अब सोशल मीडिया पर इस ट्रेन का वीडियो खूब तेजी के साथ वायरल हो रहा है.और सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के रिेएक्शन दे रहे है.इस वीडियो को शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यह एक चिंताजनक घटना है.जो रेलवे को ध्यान देना चाहिए.ऐसी घटनाएं,भविष्य में बड़ी परेशानियों को जन्म दे सकती है.इसलिए रेलवे विभाग को खास विचार करना चाहिए.









