
बरेली- फिल्म लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल आप लोगों ने तो देखी ही होगी,कि कैसे हीरो फिल्म में कुछ लड़कियों के पैसे लेकर फरार हो जाता है. ठीक वैसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है.
जहां आम लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस ही जब शातिर ठग के चुंगल में फंस गई, तो चर्चा होना तो लाजिमी है.जी हां बरेली जिले में पुलिस वाले ही शातिर ठग की गिरफ्त में फंस गए.
दरअसल,शातिर ठग ने 12 महिला पुलिसकर्मियों अलग-अलग समय में प्यार के जाल में फंसाया और फिर उनसे लाखों की ठगी कर ली. आरोपी ठग राजन वर्मा ने खुद को अफसरों का खास बताकर महिला पुलिसकर्मियों से ठगी की.
राजन ने खुद 12 महिला पुलिसकर्मियों से संबंध की बात कबूली.महिला पुलिसकर्मियों का भरोसा जीता फिर शिकार बनाया.प्यार में झांसा देकर महिला पुलिसकर्मियों के नाम पर लोन लिया है. कहा जाता है कि आरोपी राजन नई भर्ती महिला पुलिसकर्मियों को ही शिकार बनाता था.हाईप्रोफाइल तरीके से रहता था और शुरुआत में बेहिसाब पैसे खर्च करता था. 12 महिला पुलिसकर्मियों से 3 करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार हुआ है.









