भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का जलवा, तोड़ डाले 55 साल पुराना रिकॉर्ड

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 9 विकेट पर 171 रन बनाकर खेल रही हैं। इस दौरान कीवियों ने भारतीय टीम पर 143 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।

भारत-न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मुकाबला काफी अहम है। जहां कीवी टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरी है। वहीं भारतीय टीम व्हाइट वॉश के दाग से बचना चाहेगी। हालांकि, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम 9 विकेट पर 171 रन बनाकर खेल रही हैं। इस दौरान कीवियों ने भारतीय टीम पर 143 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है। वहीं इस मैच में भी स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। दरअसल, तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में बेंगलुरू में खेले गए पहले मुकाबले में तेज गेंदबाजों का जलवा था। लेकिन पुणे और मुंबई में स्पिन गेंदबाजों का जलवा कायम है। ऐसे में दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे।

स्पिन गेंदबाजों का जलवा

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला मुंबई में खेला जा रहा है। अभी तक दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजों ने कुल 24 विकेट हासिल किए हैं। ऐसे में अभी तक तीन टेस्ट मैचों को मिलाकर स्पिन गेंदबाजों ने कुल 71 विकेट हासिल किए हैं। इस तरह भारत में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में यह पहला मौका है जब स्पिन गेंदबाजों ने इतने विकेट चटकाए हैं।

स्पिन गेंदबाजों ने तोड़ा 55 साल का रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैचों की सीरीज में स्पिनर्स ने अभी तक कुल 71 विकेट निकाल 55 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले साल 1969 में भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने 69 विकेट निकालने में कामयाब हुए थे। वहीं साल 1956 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों ने कुल 66 विकेट निकाले थे।

तीन टेस्ट मैचों की इन सीरीज में स्पिन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट (भारत में)

भारत बनाम न्यूजीलैंड- 71 विकेट- 2024
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 69 विकेट- 1969
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 66 विकेट- 1956
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 65 विकेट- 1976
भारत बनाम श्रीलंका- 64 विकेट- 1993

सुंदर ने चटकाए सर्वाधिक विकेट

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप यादव की जगह वॉशिंग्टन सुंदर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। ऐसे में तीनों मैचों को मिलाकर सुंदर ने अभी तक सबसे ज्यादा विकेट निकाले हैं। उन्होंने अभी तक कुल 16 चटकाए। वहीं दूसरे नंबर पर रवींद्र जडेजा का नाम शामिल हैं, जिन्होंने कुल 15 विकेट निकाले। जबकि मिचेल सेंटनर 13 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 9 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Related Articles

Back to top button