साल 2023 में खत्म हो रहा है राहुल द्रविड़ का कार्यकाल, ये खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया का नया कोच?

सूत्रों की मानें तो राहुल द्रविड़ की जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड ऑफ क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण ले सकते हैं. 48 वर्षीय वीवीएस लक्ष्मण, जो नवंबर 2021 में द्रविड़ को कोच नियुक्त किए जाने के समय भी नियुक्ति सूची में सम्मिलित थे.

साल 2023 के अंत में भारत में विश्वकप होने वाले हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सक्रिय मोड में काम कर रहा है. BCCI ने इस साल के अंत में आयोजित होने वाले 50 ओवर के विश्व कप टूर्नामेंट की योजना पहले से ही शुरू कर दी है. इसी संबंध में 1 जनवरी की BCCI की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में विश्व कप के आयोजन को लेकर अहम चर्चा हुई साथ ही मुख्य कोच के चयन को लेकर भी चर्चा की गई.

भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध 2023 विश्व कप तक है. यह भी माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाया नहीं जाएगा. सूत्रों की मानें तो राहुल द्रविड़ की जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के हेड ऑफ क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण ले सकते हैं. 48 वर्षीय वीवीएस लक्ष्मण, जो नवंबर 2021 में द्रविड़ को कोच नियुक्त किए जाने के समय भी नियुक्ति सूची में सम्मिलित थे.

ऐसे में द्रविड़ की अनुपस्थिति में BCCI वीवीएस लक्ष्मण को एक विकल्प के तौर पर देख रहा है. एशिया कप 2022 के दौरान जब राहुल द्रविड़ को कोरोना से जूझ रहे थे. इस बीच वीवीएस ने टीम इंडिया का मार्गदर्शन किया था. इसके अलावा वो अतीत में विभिन्न द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए भी कई देशों की यात्रा कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button