
नई दिल्ली; पहलवानों के आंदोलन को लेकर जारी गहमागहमी के बीच खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि सरकार पहलवानों की समस्या के लिए चर्चा को तैयार है. खाप पंचायत में भी सरकार ने बातचीत के लिए कहा था. बता दें कि बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह से पहलवान मिले थे. अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को बातचीत करने के लिए आमंत्रित किया है.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) June 7, 2023
➡खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ट्वीट
➡ट्वीट कर पहलवानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया
➡कहा सरकार पहलवानों की समस्या के लिए चर्चा को तैयार
➡खाप पंचायत में भी सरकार ने बातचीत के लिए कहा था-
खेलमंत्री
➡बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह से मिले थे पहलवान
➡अब खेल मंत्री… pic.twitter.com/n28sfXWQiQ
बता दें कि बीते मंगलवार को दिल्ली पुलिस की टीम सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गोंड़ा आवास पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस ने सांसद बृजभूणण शरण सिंह व उनके कई करीबियों पर पूछताछ की थी. वहीं, मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पार्टी हाई कमान ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मीडिया में ज्यादा बयान देने को लेकर परहेज करने को कहा है. बता दें कि इसके पूर्व पलवानों को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कई विवाद दिए थे, जिसकी वजह से विपक्षी दलों को सरकार को घेरने का मौका मिल गया था.









