वेस्टइंडीज के खिलाफ आज शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज की शुरुआत भारतीय टीम जीत के साथ करना चाहेगी। बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक महज़ दो मैचों में हार का सामना किया है। ऐसे में कप्तान जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेंगे। बतातें चलें कि हालि में खेली गई एक दिवसीय श्रृंखला में भारत ने क्लीन स्वीप कर बड़ी जीत दर्ज़ की है। भारतीय टीम अपने मजबूत खिलाड़ियों के साथ बेहतर प्रदर्शन कर लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे के साथ मैदान में आज उतरेगी। भारत पहली बार वेस्टइंडीज से पाँच मैचों की सीरीज खेलने जा रहा है।
ग़ौरतलब करने लायक है कि इस से पहले वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सिर्फ़ दो सीरीज़ में जीत हांसिल की है। आने वाले कुछ ही महीनों में टी२० विश्वकप होने वाला है, जिसमें अब तीन महीनों से भी कम का समय बाकी है। ऐसे में अब भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के पास अपनी कोर टीम तैयार करने के लिए ज्यादा समय नहीं हैं। आइये आपको बताते हैं कि आज के मैच में भारत की संभावित टीम क्या हो सकती है।
ये हो सकती है भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर),सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, हर्षल पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड के खिलाफ़ भारत ने किया था शानदार प्रदर्शन: वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ खेली गई एक दिवसीय श्रृंखला के पहले इंग्लैंड के खिलाफ़ खेली गयी श्रंखला में भी भले ही विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन बावज़ूद इसके भारतीय टीम का सफ़ेद गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन रहा था।
जानिए कब और कहाँ देख सकेंगे मैच- भारतीय समयनुसार शाम साढ़े सात बजे टॉस होगा। रात आठ बजे पहली गेंद डाली जाएगी। आप टीवी में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।