Assembly by-election; सपा का बड़ा आरोप, मुस्लिम मतदाताओं को नहीं डालने दिया जा रहा वोट !

आज बुधवार को यूपी की दो विधानसभा सीट स्वार व छानबे में उप चुनाव को लेकर मतदान जारी है. लेकिन समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से लोगों को वोट डालने को लेकर पुलिस द्वारा परेशान करने की बात कही जा रही है.

लखनऊ : आज बुधवार को यूपी की दो विधानसभा सीट स्वार व छानबे में उप चुनाव को लेकर मतदान जारी है. लेकिन समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैडल से एक ट्वीट किया गया है. जिसमें मुस्लिम बाहुल्य इलाकों से लोगों को वोट डालने को लेकर पुलिस द्वारा परेशान करने की बात कही जा रही है.

सपा ने आरोप लगाया है कि रामपुर की स्वार विधानसभा के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र टांडा, दढ़ियाल, लंबाखेड़ा, अकबराबाद, रसूलपुर, फरीदपुर, खेमपुर, मिलक काज़ी में मुस्लिम मतदाताओं को पुलिस के द्वारा वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। बार-बार आईडी चेक करने के नाम पर परेशान किया जा रहा है. मतदाताओं को पुलिस पीट रही है.

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा क्षेत्र में भी अपना दल नेता पर सपा ने धमकाने का आरोप लगाया है. आप को बता दें कि छानबे व स्वार सीट पर सपा व अपना दल के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. सपा का आरोप है कि इन दोनों सीटों पर मतदान की प्रक्रिया को प्रभावित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button