कोलकाता में होगी सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, अहम होगी शिवपाल सिंह की भूमिका?

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में 17 से 19 मार्च के बीच संपन्न होगी. बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है.

कोलकाता– समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कोलकाता में 17 से 19 मार्च के बीच संपन्न होगी. बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे. सपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की यह बैठक आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी व 20 प्रदेशों के अध्यक्ष हिस्सा लेंगे. तीन दिवसीय इस बैठक के दौरान पार्टी की रीति-नीति में बदलाव लाने पर भी चर्चा होगी.

करीब 6 साल बाद सपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिवपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे. शिवपाल सिंह की वापसी होने के बाद उन्हें सपा में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी गई है. शिवपाल सिंह लगातार प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव डिंपल यादव को जिताने में शिवपाल सिंह की अहम भूमिका रही थी. उनकी वापसी के बाद सपा को 2024 लोकसभा चुनाव में मजबूती मिलेगी. शिवपाल सिंह की पश्चिम यूपी में खासकर यादव मतदाताओं में अच्छी पैठ मानी जाती है.

2014 के बाद सपा अपने ही गढ़ (इटावा, औरैया, फिरोजाबाद) जैसे जिलों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. पश्चिम यूपी की अधिकांश लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा रहा है. भाजपा इन सीटों को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. अखिलेश भाजपा के नीतियों से अवगत नजर आ रहे हैं. शिवपाल सिंह को पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी देकर सपा अपना गढ़ मजबूत करने की जुगत में हैं. लेकिन, यह दिलचस्प होगा कोलकाता में होने वाली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सपा क्या रणनीति बनाती है.

Related Articles

Back to top button