गाजियाबाद उपचुनाव को लेकर सपा की विशेष बैठक, BJP को लेकर तैयार की गई रणनीति…

गाजियाबाद में सपा द्वारा गाजियाबाद विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सपा के बड़े नेताओं में पूर्व राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया के द्वारा बैठक को संबोधित किया गया. ऐसे में सभी ने गाजियाबाद विधान सभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को एकजुट होकर जिताने का संकल्प लिया.

गाजियाबाद में सपा द्वारा गाजियाबाद विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सपा के बड़े नेताओं में पूर्व राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनुराग भदौरिया के द्वारा बैठक को संबोधित किया गया. ऐसे में सभी ने गाजियाबाद विधान सभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को एकजुट होकर जिताने का संकल्प लिया. गाजियाबाद विधानसभा का चुनाव किस प्रकार लड़ा जाए बैठक में उसकी रणनीति तैयार की गई. कार्यक्रम में लोनी के पूर्व विधायक हाजी जाकिर, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति, प्रदेश सचिव धर्मवीर डबास, पूर्व प्रत्याशी विशाल वर्मा, महावीर सरपंच उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि सपा के इस बैठक में जिला अध्यक्ष फैसल हुसैन, महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, जिला महासचिव नितिन त्यागी महानगर महासचिव राजन कश्यप, प्रदेश सचिव अभिषेक गर्ग समेत आदि भी उपस्थित रहे. ऐसे में गाजियाबाद में विधानसभा लोनी मे नगर अध्यक्ष हसमुद्दीन की अध्यक्षता एवं इंजीनियर सलीम किनौनी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई. संचालन समीर ने किया। बहुजन समाज पार्टी, एआईएमआईएम पार्टी से बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी मे शामिल हुए.

ऐसे में शामिल होने वालों में चौधरी फरीद अली प्रदेश महामंत्री, ज़ाहिद कस्सार जिला सचिव सहित सैकड़ों की संख्या में नेता शामिल हुए. नगर अध्यक्ष ने सभी को सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर इंजीनियर सलीम किनौनी ने कहा कि लोनी विधानसभा में पार्टी की मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर लोनी नगर अध्यक्ष हसमुदीन, इंजीनियर सलीम किनौनी प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, अयूब चौधरी, अख़लाक़ प्रधान राष्ट्रीय सचिव अल्पसंख्यक सभा, रवि वाल्मीकि, इरशाद प्रधान नगर उपाध्यक्ष आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button