Emerging Asia Cup 2024: श्रीलंका ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को रौंदा, 7 विकेट से जीतकर फाइलन में बनाई जगह

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने ज्यादा बड़ा स्कोरबोर्ड नहीं खड़ा कर सकी। Pakistan A ने 20 ओवर में 9 विकेट में 135 रन ही बना सकी।

ओमान में इमर्जिंग एशिया कप 2024 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है। जहां पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को SL A और PAK A के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका की टीम ने 7 विकेट से मैच जीतकर फाइनल का टिकट बुक कर लिया है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला आज ही भारत और अफगानिस्तान के बीच है। अब देखना होगा कि फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के साथ कौन-सी टीम सामने होगी।

ज्यादा रन नहीं बना सकी पाकिस्तान की टीम

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने ज्यादा बड़ा स्कोरबोर्ड नहीं खड़ा कर सकी। Pakistan A ने 20 ओवर में 9 विकेट में 135 रन ही बना सकी। इस दौरान ओमैर यूसुफ ने ही रन बनाए। बाकी कोई भी खिलाड़ी 14 रन से ज्यादा नहीं बना सके। यूसुफ ने 46 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौके की मदद से 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी 0 रन पर ही आउट हो गए।

श्रीलंका ने 7 विकेट से जीता मैच

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sri Lanka A  की टीम ने 16.3 ओवर में ही 3 विकेट गंवाकर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज अहान विक्रमसिंघे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 46 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौके की मदद से 52 रन बनाए। जबकि लहिरू उदारा ने 20 गेंदों में 4 छक्के और 2 चौके की मदद से 43 रन बनाए।

27 अक्टूबर को होगा फाइनल मुकाबला

इमर्जिंग एशिया कप 2024 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। अगर आज भारत अफगानिस्तान को हरा देता है तो वह फाइनल में एंट्री कर लेगा। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम जगह बना लेगी। दरअसल, भारत ने ग्रुप मैचों के तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों में से 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

पिछले सीजन में पाकिस्तान को मिली थी जीत

श्रीलंका में आयोजित इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीता था। लेकिन इस बार ट्रॉफी पर कब्जा करने का सपना टूट गया। पिछले सीजन में भारत की कमान यश धुल को मिली थी। हालांकि इस बार तिलक वर्मा टीम के कप्तान है। वहीं इस बार जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके अभिषेक शर्मा हैं।

Related Articles

Back to top button