
श्रीलंका में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ कर भाग जाने के बाद में आपातकाल की घोषणा की गई है. राष्ट्रपति ने कुछ दिनों पहले ही एलान कर दिया था कि वो 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. हालांकि उनके देश छोड़ने के बाद अब उनके इस्तीफे को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
समाचार एजेंसी के मुताबिक राष्ट्रपति, अपनी पत्नी और दो सुरक्षा कर्मियों के साथ श्रीलंका वायुसेना के विमान में सवार होकर मालदीव की राजधानी माले निकल गए.

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला, और आपातकाल की स्थिति घोषित की. वही दूसरी ओर राष्ट्रपति के देश छोड़कर जाने के बाद से ही कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के बाहर जनता का विरोध प्रदर्शन एक बार फिर से तेज हो गया है. प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम आवास के बाहर बड़ी संख्या में सैन्य कर्मियों की तैनाती की गयी है.

हालाँकि सुरक्षा बल की तरफ से उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए अश्रु गैस के गोले दागे गए. जिसका फिलहाल कोई असर नहीं नजर आ रहा है. प्रदर्शनकारी लगातार उग्र होते जा रहे हैं.