बॉलीवुड में इन दिनों शाहरुख़ खान की बेटी को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हैं। ख़बरें आ रही हैं सुहाना खान इन दिनों अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त नंदा को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक साथ देखे जाते हैं। और एक दूसरे के साथ बहुत ही कूल अंदाज में नजर आटे हैं।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली हैं कि अगस्ता नंदा ने परिवार की तरफ से ऑर्गनाइस की गयी क्रिसमस पार्टी में सुहाना खान को आमंत्रित किया था। साथ ही अपनी पूरी फॅमिली और फ्रेंड्स से उन्हें अपनी पार्टनर के रूप में मिलवाया।
बतादें कि दोनों ही जल्द बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। सुहाना खान और अगस्त्य नंदा अपनी पहली फिल्म The Archies में नजर आएंगे। इस फिल्म को जोया अख्तर के द्वारा निर्देशित किया गया हैं। इसमें सुहाना और अगस्त्य के अलावा श्री देवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर भी नजर आएगी। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया जा चुका हैं। फैंस को इसकी रिलीज़ डेट का इन्तजार हैं।