
44 हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग के बाद एसएसबी को 64 नये उपनिरिक्षक मिल गए हैं। आज श्रीनगर गढ़वाल में एसएसबी उपनीरिक्षक सीधी भर्ती का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जवानों ने देश सेवा की शपथ के साथ एसएसबी का अभिन्न अंग बनें। आखों में देश की सेवा करने का जो सपना इन जवानों ने देखा था, आज वो पूरा हो गया है।
44 हफ्ते की कड़ी टैनिंग के बाद गुरूवार को श्रीनगर के केन्द्रीयकृत एसएसबी प्रशिक्षण केन्द्र में दिक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इनमें हरियाणा से सबसे अधिक 17, बिहार 07, उत्तर प्रदेश 09, मध्यप्रदेश 01, उत्तराखंड 08, राजस्थान 08, हिमांचल प्रदेश 01, पं बंगाल 01, मणिपुर 01, झारखंड 02 व दिल्ली से 09 जवान शामिल हैं। गुरूवार को श्रीनगर के एसएसबी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
एसएसबी रानीखेत के आईजी चेंस केसिंग बतौर मुख्य अतिथि इन जवानों के दीक्षांत समारोह में मौजूद रहें। आईजी ने जवानों की सलामी ली इसके पश्चात नव आरक्षियों को देश की रक्षा तथा कर्तव्यों के पालन के लिए शपथ दिलाई गई। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को आईजी द्वारा पुरस्कार भी वितरित किया गया।