Trending

Muzaffarnagar: SSP संजय वर्मा की दरियादिली! महिला से खरीदे सारे खिलौने, बच्चों में बांटकर जीता दिल… वीडियों वायरल

SSP संजय वर्मा ने कांवड़ मार्ग निरीक्षण के दौरान दिखाई दरियादिली। खिलौने बेच रही महिला से सभी खिलौने खरीदकर बच्चों में बांटे। पुलिस की यह मानवीय पहल बनी चर्चा का विषय।

SSP Sanjay Verma: जहां एक ओर पुलिस का चेहरा अक्सर सख्ती और कानून-व्यवस्था से जुड़ा नजर आता है, वहीं मुज़फ्फरनगर में एक पुलिस अधिकारी की मानवीय पहल ने लोगों का दिल जीत लिया। कांवड़ मार्ग पर निरीक्षण के दौरान एसएसपी संजय वर्मा ने ऐसा काम किया जिसकी हर तरफ सराहना हो रही है।

दरअसल, कांवड़ मार्ग पर खिलौने बेच रही एक जरूरतमंद महिला की स्थिति देखकर एसएसपी संजय वर्मा ने बिना कोई देरी किए उससे सारे खिलौने खरीद लिए। यह सिर्फ मदद तक सीमित नहीं रहा…उन्होंने वो सभी खिलौने बच्चों में वितरित कर दिए, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।

मानवीयता की मिसाल बनी पुलिस

बच्चों ने खुशी-खुशी खिलौने लिए और “पुलिस अंकल धन्यवाद” कहते हुए अपनी मासूम मुस्कान से माहौल को खुशनुमा बना दिया। यह नज़ारा देखकर आसपास मौजूद लोग भी भावुक हो गए। एसएसपी की यह पहल न सिर्फ एक महिला के रोज़गार को सहारा बनी, बल्कि बच्चों के लिए खुशी का पल भी बन गई।

एसएसपी संजय वर्मा का ये वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, और आम जनता के साथ-साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी इसे प्रेरणादायक कदम बता रहे हैं।

https://youtu.be/QCoDHWkCIUE

Related Articles

Back to top button