Akhilesh-Rahul के रैली में मची भगदड़, हंगामे में तोड़फोड़ के चलते कई समर्थक घायल

राहुल गांधी पहले से ही मंच पर मौजूद थे। थोड़ी देर बाद अखिलेश भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान ग्राउंड पर मौजूद कुछ कार्यकर्ता आगे की ओर बढ़ने लगी।

अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली से जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार यानी 19 मई को प्रयागराज के फूलपुर में अखिलेश यादव और राहुल गांधी की संयुक्त रैली में जबरदस्त भगदड़ हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग फांदकर स्टेज के करीब पहुँचते भी नजर आएं।

हालांकि, इस दौरान राहुल गांधी और अखिलेश स्टेज पर मौजूद नेताओं से मुलाकात करके मौके से निकल गए। मची अफरा तफरी और हंगामे के चलते दोनों नेताओं को वहां से बिना भाषण दिए ही लौटना पड़ा।

दरअसल, यूपी के प्रयागराज जिले के फूलपुर में आज इंडिया ब्लॉक की संयुक्त रैली का आयोजन किया गया था। जिसमे इंडिया दोनों प्रमुख नेता भाग लेने वाले थे। आयोजन को लेकर राहुल गांधी पहले से ही मंच पर मौजूद थे। वहीं, थोड़ी देर बाद अखिलेश यादव भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान ग्राउंड पर मौजूद कुछ कार्यकर्ता आगे की ओर बढ़ने लगी।

इस दौरान मंच से ये भी कहा गया कि संयम रखें, बैरिकेड न तोड़ें। यहां आयोजित मीटिंग को सुचारू रूप से चलने दें, मगर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के करीब पहुंच गई। जिसके चलते वहां हंगामा होने लगा इस दौरान वहां तोड़फोड़ और मारपीट होने की भी खबर सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button