Bihar: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में लाठीचार्ज के बाद मची भगदड़, सात लोगों की मौत; कई घायल…

सावन के चौथे सोमवार के चलते बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ ज्यादा होने के वजह से धक्का-मुक्की हुई।

सावन के चौथे सोमवार पर बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। खबर है की मखदुमपुर के बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में पांच महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है।

पुलिस के लाठीचार्ज से मची भगदड़

दरअसल, पूरा मामला आज सुबह का है जब सावन के चौथे सोमवार के चलते बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ ज्यादा होने के वजह से धक्का-मुक्की हुई। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसकी वजह से अचानक वहां भगदड़ मच गई, श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरने लगे। इस दौरान भीड़ में दबने के चलते एक-एक कर सात लोगों की मौत हो गई। फिलहाल इस घटना में घायल लोगों को जहानाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि घटना में हुई मौतों का आंकड़ा अभी भी बढ़ सकता है।

आखिरी सोमवार के चलते बड़ी संख्या में पहुंचे थे श्रद्धालु

बता दें, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सावन मास के चलते, खासकर सोमवार के दिन मंदिर में को जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इसके लिए यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रविवार की रात से ही उमड़ रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई आपबीती

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी अधिक थी। भीड़ में शामिल लोग मंदिर में प्रवेश करने के लिए धक्का मुक्की कर रहे थे, जिसे काबू में करने के लिए पुलिसकर्मी जुटे थे। ऐसे में जब लोग व्यवस्थित नहीं हुए तो पुलिस कर्मियों द्वारा लाठीचार्ज कर दी गई। जिसके चलते भगदड़ मच गई और यह बड़ी घटना घट गई।

Related Articles

Back to top button